पटना/काराकाट। बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरीं ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए जनता से मदद की अपील की है।
इंस्टाग्राम पर लिखा — “मैं एक तुच्छ महिला हूं…”
अपने पोस्ट में ज्योति सिंह ने लिखा “राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं।”
उन्होंने आगे लिखा कि वे अपने जनसेवा के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता का सहयोग चाहती हैं। साथ ही उन्होंने एक QR कोड शेयर कर आर्थिक सहयोग की अपील भी की है।
काराकाट सीट पर बढ़ी हलचल
काराकाट विधान सभा सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है। इस सीट पर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह की जंग ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। पवन सिंह जहां बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के रूप में चर्चाओं में हैं, वहीं ज्योति सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर अपने पति के खिलाफ ही चुनावी मैदान संभाल लिया है।
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
ज्योति सिंह का यह भावनात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समर्थक और विरोधी दोनों ही वर्गों में इस पर बहस छिड़ गई है। कई लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे चुनावी रणनीति बता रहे हैं।









