मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र की मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) ने खेसारीलाल के मीरा रोड स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है।
बुलडोजर चलाने की चेतावनी
महानगरपालिका ने साफ चेतावनी दी है कि यदि खेसारीलाल यादव ने निर्माण को स्वयं नहीं हटाया, तो अगले 1-2 दिनों में बुलडोज़र चलाया जाएगा। साथ ही, कार्रवाई में आने वाला पूरा खर्च भी खेसारीलाल यादव से वसूला जाएगा।
नोटिस में क्या है मामला
सूत्रों के मुताबिक, MBMC की टीम ने हाल ही में खेसारीलाल यादव के बंगले का निरीक्षण किया था। जांच में निर्माण के कुछ हिस्सों को अनुमोदन मानकों के विरुद्ध पाया गया। इसके बाद महानगरपालिका ने उन्हें अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।
स्टार की चुप्पी
फिलहाल इस पूरे मामले पर खेसारीलाल यादव की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, उनके फैंस सोशल मीडिया पर “खेसारीलाल के साथ अन्याय बंद करो” जैसे हैशटैग के साथ समर्थन में उतर आए हैं।
कार्रवाई के संकेत
महानगरपालिका अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यदि तय समय सीमा में जवाब नहीं मिला तो सीधी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में पुलिस सहायता भी मांगी है।









