Search
Close this search box.

वाराणसी ट्रैफिक अलर्ट: पीएम मोदी के दौरे पर आज और कल कई रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय काशी दौरे के मद्देनज़र यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री 8 नवंबर की सुबह बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से बनारस रेलवे स्टेशन और वापसी में बनारस रेलवे स्टेशन से बीएलडब्लू हैलीपैड तक जाएंगे। इस दौरान सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।

मुख्य डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्ग (8 नवंबर, सुबह 7 से 10 बजे तक)

1️⃣ भिखारीपुर तिराहा से

बीएलडब्लू गेट और ककरमत्ता की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहन सुंदरपुर/चितईपुर होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

2️⃣ एम्ब्रोसिया अपार्टमेंट से

भिखारीपुर की ओर न जा सकेंगे। वाहन कंदवा गेट या पहड़िया गेट (BLW) की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

3️⃣ चितईपुर चौराहा

भिखारीपुर की ओर आवागमन बंद रहेगा। वाहन करौंदी नरिया या कंदवा पोखरा मार्ग से जाएंगे।

4️⃣ अखरी अंडरपास चौराहा

भिखारीपुर मार्ग पर रोक, वाहन मोहनसराय या डाफी की ओर डायवर्ट होंगे।

5️⃣ लठिया अंडरपास

चितईपुर की ओर वाहनों का प्रवेश बंद, मोहनसराय/डाफी की ओर डायवर्जन रहेगा।

6️⃣ नरिया तिराहा

भिखारीपुर मार्ग बंद रहेगा। वाहन करौंदी/चितईपुर होकर जाएंगे।

7️⃣ सामने घाट

मालवाहक वाहनों को लंका की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

8️⃣ रथयात्रा चौराहा

आकाशवाणी तिराहा की ओर आवागमन बंद, वाहन सिगरा/गुरुबाग मार्ग से जाएंगे।

9️⃣ सिगरा चौराहा

आकाशवाणी की ओर प्रतिबंध, वाहन रथयात्रा/साजन मार्ग से जाएंगे।

🔟 आकाशवाणी–महमूरगंज मार्ग

  • उपकार हॉस्पिटल तिराहा से महमूरगंज ओवरब्रिज की ओर आवागमन बंद रहेगा।
  • वाहनों को बड़ी गैबी, कमच्छा और खोजवां की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • महमूरगंज ओवरब्रिज पर किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी।

11️⃣ ककरमत्ता ओवरब्रिज

पूरी तरह बंद रहेगा।

12️⃣ बीएलडब्लू गेस्ट हाउस–बनारस स्टेशन रूट

के दौरान किसी भी निजी वाहन को बीएलडब्लू परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

पार्किंग और विशेष अनुमति

  1. जिन यात्रियों के पास बनारस रेलवे स्टेशन से प्रातःकालीन ट्रेन का टिकट होगा, उन्हें स्टेशन तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
  2. पास वाले वाहनों को प्लेटफॉर्म संख्या 8 के सामने एफसीआई रोड की दाहिनी पटरी पर पार्किंग दी जाएगी।
  3. जिन यात्रियों के पास वंदे भारत ट्रेन का टिकट होगा, वे प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक पहुंच सकेंगे।

पुलिस की अपील

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे:

  • वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें,
  • केवल अत्यावश्यक कार्य होने पर ही उक्त रूट से निकलें,
  • अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें,
    ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें