गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (संबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वावधान में चल रही गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2025 में आज खेले गए मुकाबले में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सी.पी.सी.–ग्रीन को मात दी।
मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर खेला गया।

मैच का सारांश
टॉस: सी.पी.सी.–ग्रीन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी: सी.पी.सी.–ग्रीन की टीम 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर मात्र 52 रन पर ऑलआउट हो गई। पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी की ओर से आमिर हमजा ने सर्वाधिक 3 विकेट, लाल जी व राजीव यादव ने 2-2 विकेट, तरुण यादव ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा
53 रनों के लक्ष्य को पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर 2 विकेट खोकर 55 रन बनाते हुए आसानी से हासिल कर लिया। सूर्या कुमार ने शानदार 22 रन की पारी खेली। सी.पी.सी.–ग्रीन की ओर से कप्तान निखिल पाण्डेय और अजय पाण्डेय ने 1-1 विकेट झटके..
मैच अधिकारी
- अंपायर: स्मृति राय एवं सौरभ तिवारी
- स्कोरर: सिद्धार्थ, पियूष, आयुष, शिखर और प्रीतम
संघ अध्यक्ष का बयान
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि “श्रृंखला का अगला मुकाबला अजंता–A और ए.पी.आर.सी.–ग्रीन के बीच खेला जाएगा।”
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









