Search
Close this search box.

बलिया: आरीपुर सरयां में नवकुण्डी श्री विष्णु महायज्ञ सह प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ, श्रद्धा और भक्ति में डूबा वातावरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। आरीपुर सरयां ग्राम पंचायत स्थित हनुमान गढ़ी परिसर में चल रहे नवकुण्डी श्री विष्णु महायज्ञ सह प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ शुक्रवार 07 नवंबर 2025 को विधिवत हवन-पूजन और भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे परिसर में वैदिक मंत्रों, भक्ति गीतों और कीर्तन की गूंज से वातावरण पवित्र हो उठा।

भक्ति और वैदिक परंपरा का संगम

महायज्ञ में यज्ञाचार्य आचार्य राम किशोर दास के निर्देशन में विद्वान पंडितों ने वैदिक विधि-विधान के अनुसार हवन-पूजन संपन्न कराया। प्रतिदिन विविध धार्मिक अनुष्ठान, श्रीराम कथा, रामलीला का महत्व, भजन-कीर्तन, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

भाव-विभोर करने वाली कथाएँ

समारोह में आचार्य राघवेन्द्र दास ने धर्म, भक्ति और जीवन के मूल्यों पर आधारित प्रेरणादायक कथाएँ सुनाईं, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। वहीं मथुरा-वृंदावन से आए विद्वान पंडितों ने अपनी मधुर वाणी और प्रवचनों से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।

15 नवम्बर तक चलेगा महायज्ञ

हनुमान गढ़ी आश्रम परिसर में यह श्री विष्णु महायज्ञ आगामी 15 नवम्बर तक आयोजित होगा। प्रतिदिन भक्ति कार्यक्रमों में स्थानीय एवं दूर-दराज़ के श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

मुख्य आकर्षण

  • भव्य कलश यात्रा में महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी
  • वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ मण्डप में हवन-पूजन
  • सांस्कृतिक संध्याओं में भक्ति गीत व रामलीला मंचन
  • मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध पंडितों का प्रवचन

रिपोर्टरमुकेश श्रीवास्तव

Leave a Comment

और पढ़ें