वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी प्रवास पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 16 घंटे रुकेंगे। प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) स्थित अतिथिगृह में होगा।
8 नवंबर को करेंगे चार नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी 8 नवम्बर को वाराणसी रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे और प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रवास का विस्तृत कार्यक्रम
- शुक्रवार शाम: प्रधानमंत्री भभुआ हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उनकी अगवानी करेंगे। - एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे।
- मार्ग में काशीवासी उनका गुलाब की पंखुड़ियों, बैंडबाजा, आरती और शंखनाद से भव्य स्वागत करेंगे।
भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों से बैठक
शाम 6 बजे से प्रधानमंत्री बरेका अतिथिगृह में भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ एक घंटे तक बैठक करेंगे। बैठक में संगठन, विकास कार्यों और आगामी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
प्रधानमंत्री का प्रस्थान
वाराणसी प्रवास के बाद प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर को वंदे भारत ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात बिहार रवाना होंगे।








