Search
Close this search box.

चंदौली: परिवर्तन योगेश संस्थान की 35वीं सुदर्शन सभा का दिल्ली में भव्य आयोजन, केंद्र में रही राष्ट्रधर्म और संस्कृति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चंदौली: परिवर्तन योगेश संस्थान की 35वीं सुदर्शन सभा का भव्य आयोजन दिल्ली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान परिवार की श्रद्धांजलि सभा से हुई, जिसमें स्वर्गीय कीमती लाल जी (लक्ष्मी जी के पिताजी) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर (कुलपति, काशी हिंदी विद्यापीठ), डॉ. योगेश तरेहन (उप कुलपति, काशी हिंदी विद्यापीठ एवं संस्थापक, परिवर्तन योगेश संस्थान), आचार्य महामंडलेश्वर निरंकारानंद (पीठाधीश्वर, महर्षि सत्य सनातन अखाड़ा), स्वामी कृष्णकांतानंद पुरी, स्वामी दयानंद जी महाराज, तथा गणेश कुमार स्वामी (ऋषिकेश धर्माचार्य) उपस्थित रहे।

सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा (उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद) ने किया। इस अवसर पर डॉ. हरिश्चंद्र मिश्र को महर्षि सत्य सनातन अखाड़ा का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 निरंकारानंद जी महाराज एवं डॉ. योगेश तरेहन द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक सम्मान भी वितरित किए गए विद्या सागर सम्मान – कुल 5 विद्वानों को, विद्या वाचस्पति सम्मान – 26 विद्वानों को विद्या सागर सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ. धर्म प्रकाश आर्य, डॉ. अनिल कुमार दुबे, डॉ. (प्रो.) राम प्रकाश विजयवर्गीय, डॉ. सिद्धविनायक उमेश महाराज टाकलीकर, एवं डॉ. विपन कुमार।

विद्या वाचस्पति सम्मान प्राप्त करने वाले विद्वान डॉ. अमित शास्त्री कंझरकर, डॉ. सुभाष प्रेमी ‘सुमन’, डॉ. अविनाश दीक्षित, डॉ. शत्रुघ्न जेसवानी, डॉ. पदम सैन जैन, डॉ. यशदेव प्रसाद शर्मा, डॉ. कृष्णेंदु चक्रवर्ती, डॉ. प्रेमचंद शर्मा ‘स्वतंत्र’, डॉ. राकेश कुमार आर्य, डॉ. लोकेश कुमार, स्वामी कृष्णकांतानंद पुरी, डॉ. लीना शर्मा, डॉ. हरिकिशोर लेखवार, डॉ. पुरुषोत्तम रामदास कुलकर्णी, डॉ. रमेशचंद्र ‘विनोदी’, डॉ. ज्ञानेश्वर वासुदेव जोशी कोलंबीकर, आचार्य डॉ. लक्ष्मण प्रसाद शास्त्री, डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. गणेश कुमार, डॉ. आलोक श्यामनारायण पांडेय, डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. आनंद जिंदल, डॉ. अजय अकेला, एवं डॉ. मिथिलेश कुमार मिश्र।

सभा में राष्ट्रधर्म, संस्कृति और समाज सेवा पर केंद्रित कई प्रेरणादायक व्याख्यान हुए, जिन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों को राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

विशेष अतिथियों में सुधांशु झा (उपाध्यक्ष, पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली भाजपा), मुन्ना शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू महासभा), सौरभ पांडेय,
अमित जैन (संस्थापक, राइजिंग स्टार खिलते चेहरे), हीरा सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष, केसरी हिंदू वाहिनी), हर्ष गिरधर (संस्थापक, अलबेली सरकार ग्लोबल वेलफेयर फाउंडेशन), हिमांशु कुलस्ते, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद परवेज आलम, संदीप वर्मा एवं
वरुणेंद्र कथूरिया (डायरेक्टर, ए-वन न्यूज़ चैनल) शामिल रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय शर्मा, राजेश कुमार सौंखिया, डॉ. हरिश्चंद्र मिश्र, डॉ. भावना शर्मा, राकेश कुमार, आनंद जिंदल, डॉ. टीकम सिंह एवं मुकेश कुमार सल्होत्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ब्यूरोचीफ —संजय शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें