Search
Close this search box.

बलिया: नगरा में तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रांसफार्मर में मारी जोरदार टक्कर, चबूतरा और पोल क्षतिग्रस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: नगरा–रसड़ा मुख्य मार्ग स्थित पंचफेड़वा मोड़ पर देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रांसफार्मर अपने फाउंडेशन सहित जमीन पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया और पास का विद्युत पोल भी टूट गया। दुर्घटना में पिकअप वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के समय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति जारी थी, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका थी, लेकिन रात का समय होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची नगरा पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया।

बताया जा रहा है कि पंचफेड़वा मोड़ पर 100 और 63 केवी के दो ट्रांसफार्मर ऊंचे ईंट के चबूतरे पर रखे गए थे। नगर क्षेत्र में ही ऐसे लगभग आधा दर्जन ट्रांसफार्मर बिना किसी सुरक्षा घेरे के खुले चबूतरे पर स्थापित हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह होते ही विभागीय कर्मचारी क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को हटाने और आपूर्ति बहाल करने की कार्रवाई में जुट गए।

ब्यूरोचीफ— अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें