बलिया: ऑपरेशन “लंगड़ा” के तहत बलिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। देर रात पुलिस टीम ने चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिनन्दन बताया है।
पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नाजायज तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस संबंध में बलिया के ASP कृपाशंकर ने बताया कि घायल अपराधी चंदन हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि 8 नवंबर की रात, आरोपित अभिनंदन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनियर थाना क्षेत्र में चंदन हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट -आनंद मोहन मिश्रा










