Dharmendra Health Update Live: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर मंगलवार सुबह सोशल मीडिया और कई मीडिया हाउस पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया। कुछ चैनलों ने तो बिना पुष्टि के उनके निधन तक की गलत खबरें प्रसारित कर दीं। हालांकि, इन तमाम दावों के बीच अब राहत भरी जानकारी सामने आई है। धर्मेंद्र की हालत में सुधार है और वे स्थिर हैं।
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की टीम ने आधिकारिक अपडेट जारी करते हुए कहा कि अभिनेता की तबीयत पहले से बेहतर है और सभी से उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की है। वहीं, उनकी बेटी एशा देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि पिता की हालत स्थिर है और परिवार लगातार डॉक्टरों के संपर्क में है।
अभिनेता की पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी गलत खबरें फैलाने वालों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन के ऐसी संवेदनशील खबरें फैलाना बेहद गैरजिम्मेदाराना है और इससे परिवार तथा लाखों प्रशंसकों में अनावश्यक डर पैदा होता है।






