चंदौली: जनपद पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। थाना चकिया पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना सहित 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार, नकदी और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में, तथा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में की गई।
कैसे हुआ खुलासा? — ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से
स्वॉट और सर्विलांस टीम की सहायता से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दिनांक 10.11.2025 को 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने सामान की बरामदगी भी की।
बरामदगी में ₹17,400 नकद, एक देशी तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर, दो मोटरसाइकिल, एक पिट्ठू बैग व 3 चाभियों का गुच्छा बरामद हुआ।
घटना का पूरा मामला (31 अक्टूबर 2025)
थाना चकिया क्षेत्र के बैरी बाज़ार के ज्वेलरी कारोबारी जितेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दुकान बंद कर घर लौटते समय ग्राम फिरोजपुर प्राथमिक विद्यालय के पास उन्हें 4 बदमाशों ने रास्ता रोककर हमला किया।
हमलावरों ने गर्दन व सिर पर रॉड और कड़े से वार किया, आंख में मिर्च डालकर घायल किया, उनका बैग लूट लिया, जिसमें दुकान की चाभियां और 10 ग्राम सोने का झुमका था। इस पर थाना चकिया में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया।
गिरफ्तार आरोपीयों में राहुल यादव पुत्र जमुना यादव – पचफेडिया चकिया, धीरज पाण्डेय उर्फ अखिलेश्वर पाण्डेय – हडौरा शहाबगंज, अंकित राय – चादमारी शिवपुर (वाराणसी), अभय राय – परशुरामपुर सारनाथ, विवेक कश्यप – परशुरामपुर सारनाथ, अभिषेक कुमार – जयप्रकाश नगर सिगरा शामिल रहे।
अपराधिक इतिहास
राहुल यादव पर पूर्व में भी चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।धीरज पाण्डेय पर बीएनएस, SC/ST Act और POCSO Act के गंभीर मामले व अन्य 4 आरोपीयों पर सभी पर वर्तमान मामले की धाराएँ 09(6)/110/61/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट लगाई गई हैं
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
वहीं गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 आशीष मिश्रा (सर्विलांस सेल), उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, हे0का0 रामतीर्थ, अनुज यादव, अमित कुमार, राकेश सिंह, का0 प्रदीप सिंह, राकेश यादव शामिल रहे।







