Search
Close this search box.

मिर्जापुर: लहंगपुर राजकीय विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या का सम्बद्धीकरण समाप्त करने के आदेश पर छात्रों का प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। लालगंज तहसील के लहंगपुर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्या डा. सुषमा सिंह का सम्बद्धीकरण समाप्त किए जाने के आदेश के विरोध में छात्रों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

बच्चों ने कहा — “हमारा भविष्य दांव पर है”

विद्यालय के लगभग 162 निर्धन छात्र–छात्राएं डीएम कार्यालय पहुंचे और बताया कि विभाग द्वारा केवल एक सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका की नियुक्ति होने के कारण विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है। छात्रों ने कहा कि “डा. सुषमा सिंह मैम ही हमें हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान और गणित जैसे सभी मुख्य विषय पढ़ाती हैं।” “पूरे विद्यालय का संचालन और पढ़ाई-लिखाई मैम के ही भरोसे है। उनका सम्बद्धीकरण समाप्त करना हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ है।”

छात्रों ने यह भी बताया कि यूपी बोर्ड 2026 की परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो रही हैं, जिनकी तैयारी वर्तमान में सुषमा मैम ही करा रही हैं। “बीच सत्र में मैम को हटाया गया तो हमारी परीक्षा की तैयारी अधूरी रह जाएगी और भविष्य बर्बाद हो जाएगा।” – छात्रों ने कहा।

जिलाधिकारी और महिला आयोग की सदस्य से गुहार

ज्ञापन देने पहुंचे बच्चों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि आदेश पर पुनर्विचार किया जाए और सत्र पूरा होने तक डा. सुषमा सिंह को विद्यालय में ही रखा जाए। इसी दौरान मौजूद राज्य महिला आयोग की सदस्य से भी छात्रों ने हस्तक्षेप करने और भविष्य बचाने की अपील की।

छात्रों ने मांग किया कि डा. सुषमा सिंह का सम्बद्धीकरण समाप्त करने के आदेश को वापस लिया जाए, यूपी बोर्ड परीक्षा तक विद्यालय में यथावत नियुक्ति बनी रहे, विद्यालय में आवश्यक विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।

विद्यालय प्रबंधन और छात्रों की तरफ से कहा गया है कि इस आदेश से समूचे क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा और प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें