Search
Close this search box.

वाराणसी: पैरा एथलेटिक्स में महेश प्रताप सीएमओ ने किया चिकित्सीय प्रमाणन, अब पैरा ओलंपिक में दिखाएंगे प्रतिभा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। काशी के ग्राम ऐली, तिवारीपुर (थाना चौबेपुर) के निवासी महेश प्रताप ने पैरा एथलेटिक्स में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के निर्देशन में उनका चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें आधिकारिक चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इससे अब महेश प्रताप पैरा ओलंपिक सहित अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।

पोस्ट पोलियो रेसिडुअल पैरालिसिस से जूझते हुए भी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन

चिकित्सीय परीक्षण करने वाले डॉ. प्रवीण ने बताया कि महेश प्रताप पोस्ट पोलियो रेसिडुअल पैरालिसिस से ग्रसित हैं, जो एक प्रकार की गतिशीलता-संबंधी विकलांगता है। परीक्षण के बाद सीएमओ द्वारा उन्हें चिकित्सा निदान प्रपत्र व प्रमाणन पत्र सौंपा गया।

भाला फेंक में 12 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार उपलब्धियां

महेश प्रताप पिछले चार वर्षों से पैरा एथलेटिक्स के अंतर्गत भाला फेंक (Javelin Throw) स्पर्धा में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
अब तक वे—

  • 12 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं
  • बेंगलुरु में आयोजित पैरालंपिक खेलों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुके हैं

उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें पैरा एथलेटिक्स जगत में एक प्रेरक उदाहरण बना दिया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता

खेल विशेषज्ञों का मानना है कि निरंतर अभ्यास, उचित प्रशिक्षण और संस्थागत सहयोग मिलने पर महेश प्रताप निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। उनकी उपलब्धियों से न केवल वाराणसी, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व का अनुभव हो रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें