Search
Close this search box.

गाजीपुर: महिला से अभद्रता के आरोप में अल्ट्रासाउंड तकनीशियन गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। नासिक क्षेत्र में एक महिला से अभद्र व्यवहार और बिना महिला स्टाफ के अल्ट्रासाउंड करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तकनीशियन को गिरफ्तार किया है। मामला सोमवार को सामने आया, जब पीड़ित महिला ने सेंटर लीडर और अल्ट्रासाउंड तकनीशियन पर लज्जा भंग और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए पूर्व राष्ट्रपति लोकेश कुमार और कर्नल नंदकुमार तिवारी से शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और फार्मासिस्ट टेक्निशियन अरमान (25 वर्ष), पुत्र उमर रिसर्चर, निवासी युसुफपुर, थामाबाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद एनएचएआई के प्रभारी नंदकुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे अदालत भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोष सिद्ध होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और लोगों ने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषी को सजा मिले।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें