गाजीपुर। देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए भीषण बम धमाके से पूरा देश आक्रोश में है। इसी क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाज़ीपुर की ओर से मंगलवार को सरजू पांडेय पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा का नेतृत्व जिला युवा अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान देश के शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा और आतंकवादियों के पोस्टर जलाए, साथ ही “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “भारत माता की जय” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए।
राजकुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली बम विस्फोट पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का नया रूप है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब डॉक्टरों और इंजीनियरों को आतंकवाद में झोंककर नई साजिश रच रहा है। राजकुमार सिंह ने बताया कि “जितने भी आतंकी पकड़े गए हैं, वे एक ही समुदाय से हैं और पाकिस्तान समर्थित संगठनों से जुड़े हुए हैं।”
उन्होंने जनता से अपील की कि “अब समय आ गया है कि देश की जनता सतर्क और जागरूक रहे। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें। आतंकवाद की नई चाल को समझना जरूरी है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।”
राजकुमार सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की कि दिल्ली धमाके की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर पुष्कर सिंह, अभिषेक सिंह, सत्यजीत सिंह, गौरव सिंह, अंकुर सिंह, आशीर्वाद सिंह, दुर्गेश सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक, विशाल सिंह और अमन सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव









