गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी बाजार स्थित एक कम्पोजिट शराब की दुकान में बीती रात चोरी का असफल प्रयास किया गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस ने जांच की दिशा तेज कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 2:00 बजे दो युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर दुकान के पास पहुंचे। उन्होंने कई बार बाइक घुमाने के बाद शराब की दुकान के शटर का एक ताला तोड़ने में सफलता पाई, लेकिन दूसरा ताला तोड़ने में नाकाम रहे। नाकामी के बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए।
इस दौरान आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया ताकि पहचान न हो सके, लेकिन घटना का कुछ हिस्सा रिकॉर्ड हो गया। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि, “चोरी के प्रयास की सूचना प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।” घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दुकानदारों में चिंता देखी जा रही है।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव









