बलिया: जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही और मनमानी का एक गंभीर मामला सामने आया है। शहर के प्रसिद्ध अपूर्व नर्सिंग होम पर मरीजों से डिलीवरी के नाम पर धन उगाही करने का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलिया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित इस नर्सिंग होम में एक महिला मरीज की नॉर्मल डिलीवरी की गई थी। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के बाद जब स्थिति बिगड़ी तो बिना समुचित इलाज के महिला को मऊ रेफर कर दिया गया।
परिजनों का कहना है कि अस्पताल की ओर से पहले ज्यादा धनराशि वसूल की गई और बाद में जब मामला गंभीर हुआ तो डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इस दौरान नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
आरोपों के घेरे में आई शहर की चर्चित गायनोकॉलॉजिस्ट डॉ. ज्योत्स्ना सिंह पर भी परिवारजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर ने इलाज की जगह केवल पैसे की मांग पर ध्यान दिया और मरीज की स्थिति बिगड़ने के बावजूद समय पर उचित इलाज नहीं दिया गया।
इस पूरे मामले ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।









