गाजीपुर। नगर की जर्जर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ के हस्ताक्षर अभियान को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। अभियान के दूसरे दिन कचहरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अभियान को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 1600 लोगों ने हस्ताक्षर कर इस आंदोलन का समर्थन किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गाजीपुर नगर की सड़कों की ऐसी दुर्दशा पहले कभी नहीं देखी गई। “सीवर का काम खत्म हुए एक साल से अधिक हो गया, लेकिन आज तक एक भी सड़क पूरी तरह नहीं बन सकी।
ग्रामीण क्षेत्रों से मुकदमे के सिलसिले में आने वाले लोग शहर की सड़कों को देखकर कहते हैं कि गांव की सड़कें इससे बेहतर हैं — यह शहर के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।”
अभियान के संयोजक विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने बताया कि यह मुहिम 10,000 हस्ताक्षर पूरा होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस जन आंदोलन से जुड़ सकें। “हमारा उद्देश्य सिर्फ सड़कों की मरम्मत नहीं, बल्कि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है।”
अभियान में अधिवक्ता संघ से एडवोकेट सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, एडवोकेट बृजेश राय, एडवोकेट रणजीत सिंह, एडवोकेट राजेश राम, एडवोकेट वीरेश सिंह, सहित चंद्रिका यादव और अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









