गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी में डूबे तीन नाबालिगों के शव दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने बरामद कर लिए। यह तीनों किशोर कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी थे, जो अपने रिश्तेदार स्वर्गीय महेंद्र जायसवाल के दाह संस्कार में शामिल होने गाजीपुर आए थे।
जानकारी के अनुसार, रविवार को दाह संस्कार के बाद तीनों युवक गंगा नदी में स्नान करने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से बहादुरगंज और शहर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी।
घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और राजगंज चौकी इंचार्ज राजेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार तीन दिनों से शवों की तलाश में जुटी रही।
तीन दिनों की तलाशी के बाद
- पहला शव – आदित्य जायसवाल (15 वर्ष) का मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे श्मशान घाट के पास मिला।
- दूसरा शव – हिमांशु मद्धेशिया (16 वर्ष) का मंगलवार शाम करीब 6 बजे पोस्ता घाट से बरामद हुआ।
- तीसरा शव – कुंदन मौर्य (15 वर्ष) का बुधवार दोपहर लगभग 5 बजे गौसपुर के पास से मिला।
राजगंज चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है और पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
तीनों नाबालिगों की असमय मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि पूरे गांव में शोक और सन्नाटा व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और नाव चलाने वालों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









