गाजीपुर। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अंगद यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी रद्दीपुर, थाना रामपुर मांझा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

मामला 13 नवम्बर 2025 की रात का है, जब अपराध नियंत्रण अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी खानपुर राजीव पांडेय पुलिस बल के साथ फरिदहां हाल्ट के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए।
पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर दोनों ने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद एक आरोपी भाग निकला, जबकि दूसरा युवक पुलिस पर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश अंगद यादव के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर भेजा गया। पुलिस जांच में पता चला कि अंगद यादव एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी राजीव पांडेय ने बताया कि फरार साथी की तलाश जारी है और घटना से संबंधित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों में कानून के प्रति भय और नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव






