गाजीपुर। तहसील सैदपुर में लंबे समय से जारी भ्रष्टाचार और एक ही पटल पर वर्षों से जमे कर्मचारियों के खिलाफ अधिवक्ताओं द्वारा किए गए उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही बार में तीन कर्मचारियों का पटल परिवर्तन कर दिया। इस निर्णय से तहसील कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
कार्रवाई के अनुसार—
- राजेश कुमार, पेशकार, को सहायक राजस्व लेखाकार बनाया गया।
- परमानंद मौर्या, न्यायिक एसडीएम के पेशकार, को एसडीएम का पेशकार नियुक्त किया गया।
- विजय, प्रमाणपत्र लिपिक, को एसडीएम न्यायिक का पेशकार बनाया गया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह कदम तहसील में पारदर्शिता और सुचारु कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने या किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









