Search
Close this search box.

बलिया जिलाधिकारी ने पीएम जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा, यूनानी कॉलेज व पेयजल योजना पर हुई विस्तृत चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने को लेकर जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई प्रमुख विकास प्रस्तावों पर विस्तार से विमर्श किया गया।

राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव पर सहमति

बैठक में तहसील बेल्थरारोड के विकास खंड सीयर स्थित ग्राम पंचायत गोविंदपुर दुगौली में राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। करीब 24 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिलाधिकारी ने इस महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।

40 करोड़ की पाइप पेयजल व्यवस्था पर भी चर्चा

तहसील सिकंदरपुर के नगर पंचायत सिकंदरपुर में पाइप पेयजल व्यवस्था स्थापित करने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की परियोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस योजना के माध्यम से क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा किया जा सकेगा।

प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता हो, गुणवत्ता के मानकों से कोई समझौता न हो तथा विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और योजनाओं पर अपने सुझाव साझा किए।

ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें