Search
Close this search box.

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बाल दिवस पर किया विविध कार्यक्रम का उद्घाटन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे, लहरतारा स्थित मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल दिवस–2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने की। बालक-बालिकाओं के 8–12 वर्ष तथा 12–14 वर्ष आयु वर्ग के लिए विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें भारी उत्साह देखने को मिला।

डीआरएम ने गुब्बारे उड़ाकर किया शुभारंभ

डीआरएम आशीष जैन ने झंडारोहण और बच्चों के साथ गैस के गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “बाल दिवस हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है। बच्चे देश का भविष्य हैं, उनमें अनुशासन, स्वच्छता और कड़ी मेहनत की आदत उन्हें सफलता दिलाती है। अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहकर देश के उत्कृष्ट नागरिक बनें।”

स्वागत भाषण में बाल दिवस के महत्व पर चर्चा

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (Sr. DPO) अभिनव कुमार सिंह ने स्वागत संबोधन में नेहरू जी के बच्चों के प्रति प्रेम और बाल दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को श्रेष्ठ कार्य करने और उत्कृष्ट नागरिक बनने की शुभकामनाएं दीं।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी वीरेन्द्र यादव सहित रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने झटका बाजी

12–14 वर्ष वर्ग (100 मीटर दौड़)

  • बालक:
    • प्रथम – शिवम गुप्ता
    • द्वितीय – मोहम्मद महरूफ
    • तृतीय – विवेक यादव
  • बालिका:
    • प्रथम – अनुष्का पाण्डेय
    • द्वितीय – संतोषी पाल
    • तृतीय – माही सिंह

8–12 वर्ष वर्ग (50 मीटर दौड़)

  • बालक:
    • प्रथम – शाहबाज
    • द्वितीय – प्रतीक यादव
    • तृतीय – अभिनव विश्वकर्मा
  • बालिका:
    • प्रथम – उनांचल सोनकर
    • द्वितीय – अंजली सरोज
    • तृतीय – आर.बी. गौड़

सुई-धागा प्रतियोगिता (बालिकाएं)

  • प्रथम – सोनम
  • द्वितीय – काजल पटेल
  • तृतीय – अंजली कुमारी

बोरा दौड़ (बाधा दौड़)

  • बालक: आकाश गौड़ (प्रथम)
  • बालिका: अनुष्का पाण्डेय (प्रथम)
  • द्वितीय – विकास गौड़ / संतोषी पाल
  • तृतीय – पंकज सरोज / अंजली सरोज

म्यूजिकल चेयर (बालिकाएं)

  • प्रथम – वैभवी दूबे
  • द्वितीय – सुगी
  • तृतीय – संतोषी पाल

सांस्कृतिक प्रस्तुति

बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताओं के 9 विजयी कर्मचारियों को डीआरएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक योगेश्वर मल्ल, सत्यप्रकाश, शिवेन्द्र सिंह एवं जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें