Search
Close this search box.

मिर्जापुर: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर जश्न, विधायक ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत के परिणाम आते ही अहरौरा मंडल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अहरौरा मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ उत्सव मनाकर जीत की बधाई दी।

टिकरा खरंजा तिराहे पर पहुंचे विधायक ने मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर पटाखे छोड़कर जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

इस दौरान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है। उन्होंने दावा किया कि आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी एनडीए प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगा।

विधायक ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकास, रोजगार और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए एनडीए को भारी समर्थन दिया है। इससे प्रदेश विकास की ओर और तेजी से बढ़ेगा तथा युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सम्मान मिलेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, विनोद पटेल, रवि केसरी, विवेक मौर्य, जगत सिंह, वेद प्रकाश भारती, देवी प्रसाद सेठ, वंदना अनमोल, श्वेता सिंह, राजकुमारी, कृष्ण कुमार, संतोष भारती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – अनुप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें