पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया (X) हैंडल पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं।
रोहिणी ने अपने X अकाउंट से 58 राजनेताओं और परिवार के कई सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है, जिनमें उनके पिता लालू यादव, भाई तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। वह इस कदम को आत्मसम्मान से जोड़ रही हैं और अपने फैसले को सार्वजनिक जीवन और पारिवारिक विवादों के बीच “स्वतंत्रता” का संकेत बता रही हैं।
राजनीतिक गलियारों में उनका यह रुख बिहार के आगामी चुनावी परिदृश्य पर भी सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि उनके कदमों से RJD परिवार के अंदरूनी मतभेद और नाराजगियों की संभावित झलक मिल रही है।










