बलिया: नगर पंचायत नगरा में बीती रात चोरों ने प्राचीन दुर्गा मंदिर का ताला काटकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना देर रात 1:35 बजे की बताई जा रही है, जिसका पता मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से चला है।
दानपेटी और मां दुर्गा के गहने चोरी
चोरों ने मंदिर का मुख्य ताला काटकर अंदर प्रवेश किया और वहां रखी दोनों दानपेटियों को तोड़कर उनमें रखी लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। इसके अलावा चोर देवी दुर्गा की मूर्ति पर चढ़े सभी आभूषण भी उतारकर साथ ले गए।
पुजारी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना का पता चलते ही मंदिर के पुजारी ने तुरंत थाना नगरा पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में चोरों के द्वारा ताला काटकर अंदर घुसने की स्पष्ट तस्वीरें मिलीं।
एक सप्ताह पहले काली मंदिर में भी हुई थी चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले मां काली मंदिर में भी इसी तरह की चोरी हुई थी, जिसमें दानपेटी का ताला काटकर करीब ₹35,000 चोरी किए गए थे। उस मामले में भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था कि तभी दुर्गा मंदिर में दूसरी बड़ी वारदात हो गई।
लगातार मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।







