वाराणसी। ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशीली कफ सिरप की खरीद-फरोख्त में शामिल एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए वाराणसी में 28 दवा कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर की गई।
जांच में सामने आया कि करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-बिक्री की गई थी, जिसे नशे के रूप में उपयोग किया जाता है। यह नेटवर्क झारखंड से बड़े पैमाने पर कफ सिरप मंगवाता था और फिर उसे विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था।
गिरोह का सरगना शुभम जायसवाल गिरफ्तार
इस पूरे रैकेट का संचालन शुभम जायसवाल द्वारा किया जा रहा था, जिसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उसके पिता भोला प्रसाद पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों शैली ट्रेडर्स के मालिक हैं और लंबे समय से इस अवैध कारोबार में शामिल बताए जा रहे हैं।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गाजियाबाद में भी शुभम जायसवाल और उसके पिता के खिलाफ इसी तरह के मामले दर्ज हैं।
टीमें गठित, जांच जारी
ड्रग विभाग और पुलिस की टीम मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है, और पुलिस इसे बड़े ड्रग रैकेट का हिस्सा मानकर आगे जांच बढ़ा रही है।










