वाराणसी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका।
दर्शन के दौरान दोनों ने मंदिर कॉरिडोर की भव्यता और दिव्य वातावरण का अवलोकन किया। परिसर की सुंदरता देखकर वे मंत्रमुग्ध नजर आईं।
मुख्य अर्चक पं. श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में सविधि पूजन-अर्चन कराया गया और उन्हें विधिवत दर्शन करवाए गए। सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनकी पूरी यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हुई







