कानपुर। दिल्ली ब्लास्ट में फंसाने की धमकी देकर शहर की एक महिला से ₹6.66 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने खुद को ATS और NIA अधिकारी बताकर महिला को “डिजिटल अरेस्ट” कर लिया और दो दिनों तक मानसिक दबाव में रखकर रकम हड़प ली।
कैसे हुई ठगी?
9 नवंबर को महिला के पास कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को ATS का अधिकारी बताया और कहा कि “आपका परिवार आतंकी गतिविधियों में शामिल है।” डरी-सहमी महिला को 11 नवंबर को दूसरी कॉल मिली। इस बार कॉलर ने खुद को NIA अधिकारी बताया और धमकाया कि “जांच में सहयोग नहीं किया तो दिल्ली ब्लास्ट केस में पूरे परिवार को जेल भेज दिया जाएगा।” डर के माहौल में महिला ने RTGS के जरिए अपराधियों द्वारा बताए गए बैंक खाते में ₹6.66 लाख ट्रांसफर करा दिए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की शिकायत मिलने के बाद कानपुर पुलिस की साइबर सेल जांच में जुट गई है। पुलिस ने कॉल डिटेल, बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की ट्रैकिंग शुरू कर दी है।









