Search
Close this search box.

गाजीपुर: फतेहपुर सिकंदर में घर से डेढ़ लाख नकद व लाखों के जेवरात गायब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के फतेहपुर सिकंदर इलाके में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाते हुए ताला तोड़ा और डेढ़ लाख रुपये नकद एवं लाखों के गहने लेकर फरार हो गए।

घटना के संबंध में पीड़ित गंगाधर तिवारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को वह अपने घर के लोगों को लेने लखनऊ गए थे। इसी दौरान शाम में पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सीसीटीवी कैमरा भी बाहर फेंका हुआ है।

पीड़ित के अनुरोध पर पड़ोसी ने घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये नकद व लाखों के आभूषण गायब हैं।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

ब्यूरोचीफ— संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें