गाजीपुर। जिले के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। गाजीपुर और चंदौली को जोड़ने वाला चोचकपुर–नगवा पीपा पुल गंगा नदी पर पूरी तरह तैयार हो गया है और सोमवार से इस पर आवागमन शुरू कर दिया गया है।

इस पुल के शुरू होने से चोचकपुर (गाजीपुर) से लेकर नगवा–धानापुर (चंदौली) तक की दूरी अब काफी कम हो जाएगी। वर्षों से इंतजार कर रहे स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों को अब नदी पार करने में पहले जैसी परेशानी नहीं होगी।
पहले इन क्षेत्रों के लोगों को गंगा नदी पार करने के लिए नाव सेवा पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे समय और श्रम दोनों की अधिक खपत होती थी। लेकिन अब पीपा पुल के शुरू होने से लोग आसानी से एक ओर से दूसरी ओर पहुंच सकेंगे, जिससे कनेक्टिविटी और आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलेगी। प्रशासन का कहना है कि यह पुल दोनों जिलों के बीच आर्थिक और सामाजिक संबंधों को भी मजबूत करेगा।
ब्यूरोचीफ— संजय यादव










