Varanasi: नौकरी नहीं मिलने के कारण युवा अब कुछ भी काम करने को तैयार हैं। यहीं कारण है कि पढ़े-लिखे युवा कंपनियों में सुरक्षा गार्ड की भी नौकरी करना चाहते हैं। अच्छी-अच्छी डिग्रियां लेकर युवा रोजगार मेले में पहुंच रहे हैं।
योग्यता के हिसाब से नौकरी नहीं मिलने पर उच्च शिक्षा के बाद भी युवा गार्ड की नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एलएलबी, एमएससी और एमकॉम कर चुके युवा रोजगार मेले में पहुंच रहे हैं।
बहुराष्ट्रीय कंपनी एसआईएस की ओर से गार्ड की नौकरी के लिए उनका चयन किया जा रहा है। खास बात यह है कि सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए हाईस्कूल पास की योग्यता चाहिए होती है।
जबकि सुपरवाइजर और अधिकारी के लिए इंटर और बीए पास भी हो तो चलता है, लेकिन एलएलबी, एमकॉम, बीकॉम, एमएससी, बीएड करने वाले युवा भी आवेदन करने पहुंच रहे हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और बहुराष्ट्रीय कंपनी एसआईएस की ओर से जिले के सभी ब्लॉकों में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। एक ब्लॉक में दो दिन तक मेला लगाया जा रहा है।
कंपनी की ओर से चयनित गार्ड को एक महीने की ट्रेनिंग के बाद 13500 से 22000 तक की सैलरी दी जाएगी। इन सभी को बैंक, मंदिर, सोसाइटी, ऑफिसों में तैनात किया जाएगा। बड़ागांव, आराजीलाइन और चिरईगांव ब्लॉक में तीन दिन में 59 युवाओं का चयन हुआ है।
एलएलबी, एमकॉम, बीकॉम डिग्रीधारक युवाओं ने भी आवेदन किया था। चोलापुर में 10 अक्तूबर, विद्यापीठ में 16 अक्तूबर, हरहुआ में 17 अक्तूबर, सेवापुरी में 18 अक्तूबर, पिंडरा में 19 अक्तूबर को शिविर लगेगा।
दीपक कुमार ने बताया कि बीए और आईटीआई की पढ़ाई की है। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे। परीक्षा देने के बाद भी रिजल्ट नहीं आया तो पैसे कमाने के लिए गार्ड की नौकरी करने जा रहे हैं।
अजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने एलएलबी किया है। वन डे परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन नौकरी नहीं मिली तो अब गार्ड की नौकरी करने जा रहे हैं। इससे अपना खर्च निकलेगा।
वहीं सहायक निदेशक सेवायोजन मुकेश कुमार ने बताया की एसआईएस की ओर से युवाओं का चयन किया जा रहा है। एलएलबी, एमकॉम, बीकॉम, एमएससी, बीएड करने वाले युवा आवेदन कर रहे हैं। नियमानुसार सभी का चयन किया जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।