Search
Close this search box.

वाराणसी: बेनियाबाग से गिरजाघर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन, 2 दिसंबर तक नो-व्हीकल जोन लागू, शुरू हुआ रूट डायवर्जन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। शहर में रोपवे निर्माण कार्य तेज़ होने के चलते गिरजाघर चौराहे को दो दिसंबर तक पूर्ण रूप से नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। रोपवे के लोहे के ढांचे की स्थापना के कारण इस मार्ग पर सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रेवड़ी तालाब की ओर से आने वाले वाहन अब गिरजाघर नहीं जा सकेंगे, इन्हें नीमामाई की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहां से वाहन अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।

किन रास्तों पर रोक?

एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू किए गए हैं—

तीन पहिया व दो पहिया वाहन

  • विजय वीर हनुमान मंदिर तक ही आएंगे।
  • यहां से इन्हें सीता रसोई की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • सीता रसोई से किसी भी वाहन को पुनः विजय वीर हनुमान मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
  • इन वाहनों को मजदा पार्किंग या लक्सा रोड की ओर भेजा जाएगा।

खारीकुआं से आने वाले वाहन

  • दोपहिया वाहन गिरजाघर की ओर नहीं जाएंगे।
  • इन्हें जंगमबाड़ी रोड और विजय वीर हनुमान मंदिर की ओर भेजा जाएगा।
  • इसके बाद वाहन अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे।

बेनियाबाग तिराहा

  • यहां से कोई वाहन गिरजाघर की तरफ नहीं जाएगा।
  • इन्हें लहुराबीर या बेनियाबाग पार्किंग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

दशाश्वमेध क्षेत्र से आने वाले वाहन

  • दशाश्वमेध की गलियों से नई सड़क की ओर जाने वाले वाहनों को गिरजाघर चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के कट से बेनियाबाग तिराहा की ओर भेजा जाएगा।

गोदौलिया चौराहा

  • गोदौलिया से किसी भी तरह का वाहन गिरजाघर की तरफ नहीं जाएगा।
  • मजदा पार्किंग से भी गिरजाघर जाने पर रोक रहेगी।
  • यहां बैरियर लगाकर वाहनों को लक्सा थाने की तरफ निकाला जाएगा।

शहर में निर्माण कार्य के चलते यह रूट डायवर्जन 2 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Leave a Comment

और पढ़ें