वाराणसी। पांडेयपुर चौराहे पर सोमवार को एक टेम्पो चालक को नीले रंग का एक अज्ञात बैग मिला। जिम्मेदारी और ईमानदारी का परिचय देते हुए चालक ने बिना देर किए बैग को पांडेयपुर पुलिस चौकी में जमा करा दिया।
पुलिस द्वारा बैग की जांच करने पर उसमें गर्म कपड़े, कुछ नकदी, मोबाइल चार्जर व अन्य सामान पाया गया। हालांकि, बैग में किसी भी तरह का पहचान-पत्र या संपर्क नंबर नहीं मिला, जिससे मालिक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
पांडेयपुर चौकी प्रभारी ने बैग को सुरक्षित रखकर इसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी का यह बैग खो गया है या इसके बारे में कोई जानकारी है, तो तुरंत पांडेयपुर पुलिस चौकी या चौकी प्रभारी के नंबर 7839856852 पर संपर्क करें।










