Search
Close this search box.

गाजीपुर: सेमेस्टर परीक्षा से पूर्व मनोविज्ञान विभाग में ‘नवागत स्वागत’ कार्यक्रम आयोजित, माही प्रजापति बनीं मिस फ्रेशर्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में मनोविज्ञान विभाग द्वारा सेमेस्टर परीक्षा के पूर्व नवप्रवेशी छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं स्वागत हेतु रंगारंग फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनीता कुमारी एवं विभाग प्रभारी डॉ. शिव कुमार ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवागत छात्राओं को कॉलेज के परिवेश से परिचित कराना, परीक्षा संबंधी उपयोगी सुझाव देना तथा सीनियर छात्राओं के साथ तालमेल स्थापित कर आत्मविश्वास बढ़ाना था।

प्राचार्य डॉ. अनीता कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि नए अनुभव, नए विचार और भविष्य की तैयारी का महत्वपूर्ण समय है। उन्होंने छात्राओं को गलतियों से सीखते हुए नई चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने का संदेश दिया। इसके बाद प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने मिलकर केक काटा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में सोनम कुमारी एवं श्रेया वर्मा ने एकल नृत्य, वहीं माही, श्रेया एवं साथियों ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। शमा परवीन एवं संजना पांडे ने काव्य पाठ से माहौल को भावपूर्ण बना दिया। रैंपवॉक और म्यूजिकल चेयर ने छात्राओं में उत्साह भर दिया।

विभिन्न प्रतिभाओं के आधार पर माही प्रजापति को ‘मिस फ्रेशर’, श्रेया वर्मा को मिस इंटेलिजेंट, श्रद्धा गुप्ता को मिस टैलेंटेड और हुमैरा को चार्मिंग स्माइल के खिताब से सम्मानित किया गया। श्रेया कुमारी, निधि यादव और योगिता राय का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं विभाग प्रभारी ने क्राउन और प्लेस देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिव कुमार ने छात्राओं के परिश्रम और समन्वय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्र जीवन में आनंद एवं सीख का महत्वपूर्ण स्रोत बनते हैं। संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं मानसी अग्रवाल एवं महक खान ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. सारिका सिंह, डॉ. निरंजन कुमार यादव, डॉ. संगीता, डॉ. मनीष सोनकर, डॉ. राजेश यादव, डॉ. हरेंद्र यादव, डॉ. शशि कला एवं डॉ. इकलाख खान सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में अंजलि अग्रहरी, शालू गुप्ता, नेहा, खुशबू, खुशी, सोनम, अभिलाषा आदि छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें