Search
Close this search box.

गाजीपुर: देवकली ब्लॉक में एक वर्ष के भीतर जन्मजात दोष वाले दर्जनों बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में पाए जाने वाले जन्मजात दोषों के निःशुल्क उपचार और सर्जरी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय के निर्देशन में देवकली ब्लॉक में बीते एक वर्ष के भीतर दर्जनों बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवन मिला है।

देवकली ब्लॉक के विभिन्न गांवों में सर्वे के दौरान कई बच्चों में होठ, तालू और न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट जैसे जन्मजात रोग पाए गए। इनमें आलमपुर ग्राम के पवन कुमार (उम्र 3 वर्ष 6 माह), नेसारा ग्राम के दिब्यांश (उम्र 2 वर्ष), बासूचक ग्राम की आयूषी (उम्र 2 वर्ष 6 माह), धरी खुर्द ग्राम की श्रेया़ (उम्र 4 वर्ष) के कटे होंठ व तालू तथा आलमपुर पचरासी ग्राम की अर्सी (उम्र 5 वर्ष) में न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट की पुष्टि हुई।

इन सभी बच्चों का इलाज RBSK टीम डॉ. अंकिता पांडेय, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. सूरज दूबे, डॉ. अखिलेश कुमार, फार्मासिस्ट शीतल कुमार, फार्मासिस्ट पूनम यादव और एएनएम रोमा मिश्रा द्वारा विभिन्न जनपदों में निःशुल्क सर्जरी कराकर कराया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के प्रभारी डॉ. एस.के. सरोज ने बताया कि RBSK कार्यक्रम के तहत पिछले एक वर्ष में जन्मजात पैर टेढ़ापन, कटे होंठ व तालू, दिल में छेद, तथा न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट जैसे गंभीर दोषों से ग्रस्त कई बच्चों की निःशुल्क सर्जरी गाजीपुर, झांसी, अलीगढ़ सहित हेरिटेज हॉस्पिटल वाराणसी में कराई गई है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में RBSK टीम लगातार सर्वे कर बच्चों की जांच करती है। किसी भी प्रकार का जन्मजात दोष पाए जाने पर पहले जिला स्तर पर देखरेख की जाती है, फिर जरूरत के अनुसार बच्चे का निःशुल्क ऑपरेशन करवाया जाता है। सभी बच्चे अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें