Search
Close this search box.

गाजीपुर: डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक, मतदेय स्थलों के पुनर्गठन और विशेष पुनरीक्षण पर हुई विस्तृत चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के पुनर्गठन/संभाजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करना था।

बैठक में विधायक सदर (सपा) जैकिशन साहू, कृष्ण बिहारी राय, भाजपा के दया शंकर पांडेय, सपा के राजेश कुमार यादव और तहसीन अहमद, कांग्रेस के संदीप कुमार विश्वकर्मा, बसपा के सुभाष राम सिपाही व शकील खान सहित कई राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों का हुआ विभाजन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जनपद के उन मतदेय स्थलों को विभाजित किया गया है, जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी।

  • कुल 419 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
  • 146 मतदेय स्थलों के मतदाताओं को उसी भवन में स्थित अन्य बूथों पर समायोजित किया गया है।
  • इसके बाद जनपद में बूथों की कुल संख्या 2959 से बढ़कर 3378 हो गई है।

उन्होंने बताया कि नए मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन 10 नवंबर 2025 को कर दिया गया है, जिसे निर्वाचन कार्यालय एवं जिले की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

परिवार न टूटे, मतदाता समान अनुभाग में रहें – आयोग का निर्देश

डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी योजना में यह सुनिश्चित किया गया है कि—

  • एक पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर मतदेय स्थलों के बीच मतदाताओं का संतुलित वितरण हो।
  • किसी भी परिवार को अलग न किया जाए।
  • सभी सदस्यों को एक ही अनुभाग एवं स्थान पर रखा गया है।
  • और सबसे महत्वपूर्ण, किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रखे गए हैं।

01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष पुनरीक्षण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़े बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि—

  • समाजवादी पार्टी द्वारा बीएलए की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
  • अन्य राजनीतिक दल भी जल्द से जल्द अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त कर निर्वाचन कार्यालय को सूचित करें।
  • ताकि बीएलओ और बीएलए के बीच समन्वय बनाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सुचारू एवं सटीक तरीके से संपादित किया जा सके।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें