पटना: बिहार की राजनीति में तेज हलचल के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ का औपचारिक कार्यक्रम तय हो गया है। नीतीश कुमार कल दोपहर 1:30 बजे पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
BJP विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला
आज सुबह 11 बजे पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए—
- सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया
- विजय सिन्हा को विधानमंडल दल का उपनेता बनाया गया
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने अगली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा की।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज
गांधी मैदान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।










