Search
Close this search box.

वाराणसी: ठग गिरोह का सरगना समेत तीन गिरफ्तार, 50 करोड़ की ठगी का खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने एक बड़े ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने का झांसा दिया और एक साल में तीन गुना रकम वापस करने का भरोसा दिलाकर करोड़ों रुपए की ठगी की।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं और इन्होंने रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों को ही सबसे अधिक निशाना बनाया। गिरोह के खिलाफ वाराणसी और गोरखपुर में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस कार्रवाई और बरामदगी
सारनाथ पुलिस और कमिश्नरेट की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र से सरगना सहित दो महिलाओं और एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ठगी में उपयोग किए गए कई दस्तावेज, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

50 करोड़ से अधिक की ठगी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह अब तक करीब 50 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। ये लोग फर्जी ट्रेडिंग कंपनी बनाकर लोगों को भारी मुनाफे का लालच देते थे और निवेश करवाकर रकम हड़प लेते थे।

पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में जुट गई है और पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Comment

और पढ़ें