बलिया। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान नगर में मंगलवार शाम बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, जब पुआल लदे ट्रैक्टर-ट्राली में अचानक आग लग गई। यह घटना शाम करीब 4:45 बजे बलिया–सुखपुरा मुख्य मार्ग स्थित गायत्री मंदिर के पास हुई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बब्लू यादव का ट्रैक्टर-ट्राली शिवपुर से पुआल लादकर सुखपुरा की ओर जा रहा था। गायत्री मंदिर के पास पहुंचते ही लोगों ने ट्राली में आग की लपटें उठती देखीं और तुरंत ट्रैक्टर को रोकवाकर सड़क किनारे करवाया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। समय रहते कार्रवाई होने से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुमान जताया कि हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी के कारण पुआल में आग लगी हो सकती है, हालांकि सटीक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव










