Varanasi: पीएम मोदी 20 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 6 घंटे प्रवास करेंगे . इस दौरान पीएम मोदी 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे .
पीएम शंकर नेत्रालय ट्रस्ट द्वारा बनाए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। जिसका शिलान्यास वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया था। पीएम काशी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिसमें शंकर नेत्रालय में 1,000 लोगों और सिगरा स्टेडियम में 20,000 लोगों को संबोधन शामिल है। वे सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फेज 2 और 3 का भी उद्घाटन करेंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।