गाजीपुर: थाना दुल्लहपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट एवं बीएनएस की गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज उपनिरीक्षक मो. इस्लाम और उनकी टीम ने कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज चौहान पिता जगधारी चौहान आयु लगभग 20 वर्ष धर्मागतपुर रामनारा, थाना दुल्लहपुर का रहने वाला है। अभियुक्त पर मु0अ0सं0 243/25धारा 137(2), 64(1), 352, 351(3) बीएनएस तथा 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है।
थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने मलेठी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मो. इस्लाम, थाना दुल्लहपुर व पुलिस टीम शामिल रही।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव










