Mirzapur: शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्याचल की नवमी पर मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसकी सुरक्षा-व्यवस्था व सुगम दर्शन हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपर जिलाधिकारी के साथ मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर व गर्भगृह का भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्याचल की नवमी पर मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था तथा मां विन्ध्यवासिनी के सुगम दर्शन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटीरत कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मंदिर परिसर तथा गर्भगृह में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को श्रद्धालुजन को पंक्तिबद्ध करवाते हुए मां विन्ध्यवासिनी का सुगमतापूर्ण दर्शन कराने का निर्देश दिया गया। विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुजन से संवाद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ एवं चुस्त दुरुस्त होने का एहसास कराया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।