गाजीपुर। जिले के सादात स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बुधवार सुबह अव्यवस्था की तस्वीर साफ दिखाई दी। तय समय पर स्कूल न खुलने से छोटे-छोटे बच्चों को कक्षाओं के बाहर मैदान में ही बैग रखकर प्रार्थना करनी पड़ी। इस दौरान मौके पर केवल दो शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे, जो स्वयं भी विद्यालय खुलने का इंतजार करते नजर आए।

सुबह निर्धारित समय पर बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन उन्हें कक्षाओं पर ताला बंद मिला। विद्यालय में चहारदीवारी और गेट न होने के कारण बच्चे सीधे मैदान में पहुंच गए। करीब 9 बजकर 5 मिनट तक भी ताला नहीं खोला गया, जिसके बाद मौजूद शिक्षकों ने बच्चों को चबूतरे पर बैग रखवाकर वहीं प्रार्थना सम्पन्न कराई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विद्यालय में पहले चहारदीवारी और गेट मौजूद था, लेकिन नाली निर्माण के दौरान उसे गिरा दिया गया। यदि चहारदीवारी होती, तो ताला बंद होने की स्थिति में बच्चों और शिक्षकों को स्कूल के बाहर ही इंतजार करना पड़ता।
इस मामले पर जब खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया गया, तो दोनों अधिकारियों ने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा। लगातार घट रही व्यवस्थाओं के बीच अभिभावकों में भी विद्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष देखा जा रहा है।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव










