गाजीपुर। थानाक्षेत्र स्थित श्मशान घाट के पास एक वृद्धा ने अज्ञात कारणों के चलते गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिसके बाद समाजसेवी द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के अनुसार, वृद्धा श्मशान घाट के पास पहुंची और अचानक गंगा नदी में कूद गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बिना देर किए स्थानीय गोताखोर नदी में उतरे और महिला को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर लाया। ठंड अधिक होने के कारण उन्हें आग तापकर गर्मी दी गई।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह वृद्धा को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उन्होंने अपना नाम नन्हकी देवी, पत्नी अंतू, निवासी गरूआ मकसूदपुर बताया। वृद्धा ने गंगा में छलांग क्यों लगाई, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव










