गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र में देर शाम पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के कब्जे से अवैध हथियार, पिकअप वाहन, गोवंश और बाइक बरामद की गई है।

घटना के अनुसार, करंडा थाना की सेकंड मोबाइल टीम ग्राम मेदनीपुर के पास गश्त कर रही थी, तभी चौचकपुर–जमानियां मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही दो पिकअप और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखाई दी। पुलिस द्वारा पीछा करने पर वाहन सवार बड़सरा चौकी की ओर तेजी से भागने लगे। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक करंडा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घिराबंदी में जुट गए।
बड़सरा बाईपास पर स्वयं को घिरा देख तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अजीत गोंड उर्फ रिंकू और संदीप गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं सर्वजीत गौठ, आकाश यादव, विजयपाल यादव और दीपचंद को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, छह गोवंश से भरी पिकअप, एक अन्य पिकअप वाहन और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। पकड़े गए मुख्य आरोपी अजीत गोंड और संदीप के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
क्राइम रिपोर्टर – उमेश यादव
ब्यूरोचीफ – संजय यादव










