वाराणसी: थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अपराधियों, चोरों, ड्रग तस्करों व स्नैचरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 49 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस टीम उ0नि0 राहुल कुमार यादव, उ0नि0 सौरव पति त्रिपाठी एवं का० रवि यादव क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान फरिदपुर प्राइमरी स्कूल के आगे फरीदपुर अंडरपास के पास एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया। युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने दौड़ाकर करीब पचास कदम की दूरी पर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अंशु राजभर पुत्र दुलारे राजभर, निवासी ग्राम घुरहुपुर, थाना सारनाथ, वाराणसी (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 49 ग्राम नाजायज़ हेरोइन व एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया तथा अभियुक्त के परिजनों को दूरभाष द्वारा सूचना दी गई। अभियुक्त को उसके अपराध से अवगत कराते हुए विधिक कार्रवाई हेतु हिरासत में ले लिया गया।






