चंदौली/पड़ाव। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के पड़ाव कैंपस का वार्षिकोत्सव ‘सृजन 2025’ आगामी 22 नवंबर 2025 (शनिवार) को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण “वसुधैव कुटुम्बकम” थीम पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य-नाटिका एवं प्रस्तुतियाँ होंगी।
प्रेसवार्ता में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने जानकारी दी कि वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक व पद्मश्री से सम्मानित पंडित राजेश्वर आचार्य उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विद्यालय के 400 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय अवधारणा को गीत, संगीत और नृत्यनाटिका के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। बच्चों ने मानवता, विविधता में एकता, निस्वार्थ सेवा और विश्व कल्याण जैसे भारतीय मूल्यों के माध्यम से विश्व को एक परिवार मानने की परंपरा को मंच पर उकेरने का प्रयास किया है।
नवीन सत्र 2026–27 के लिए प्रवेश शुरू
चेयरमैन ने बताया कि पड़ाव व बाबतपुर दोनों कैंपस में 23 नवंबर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। कक्षाएँ – नर्सरी से कक्षा 9 तक, तथा कक्षा 11 (विज्ञान, वाणिज्य, कला) के लिए प्रवेश फॉर्म दोनों कैंपस एवं शहर के सीटी ऑफिस में उपलब्ध होंगे।
विद्यालय की उपलब्धियाँ
प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि विद्यालय ने चार वर्षों में तीन बार बोर्ड टॉपर देकर शैक्षणिक उत्कृष्टता का झंडा बुलंद किया है। वहीं खेलों में भी पड़ाव व बाबतपुर कैंपस के छात्रों ने 78 मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है।
- बाबतपुर कैंपस के छात्र ने 30 मीटर तीरंदाजी में नेशनल क्वालीफाई किया।
- पड़ाव कैंपस की अंडर 14 गर्ल्स कबड्डी टीम ने नेशनल स्तर पर चयन हेतु कांस्य पदक जीता।
- बाबतपुर की यश्विनी सिंह ने एशिया यूथ गेम 2025 में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय को लगातार तीन वर्षों से इन्सिग्निया अवार्ड (अकादमिक एवं सह-पाठ्यचर्या) मिला है। साथ ही एजुकेशन वर्ल्ड 2025 सम्मान द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ
कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज ने बताया कि जैपुरिया स्कूल्स की देशभर में 65 से अधिक शाखाएँ हैं, जिनमें मात्र वाराणसी में ही दो कैंपस—पड़ाव और बाबतपुर—संचालित हैं। दोनों ही कैंपस सीबीएसई मान्यता प्राप्त हैं और नई शिक्षा नीति के निर्देशानुसार 40+ गतिविधियों के माध्यम से “करो और सीखो” शिक्षा पद्धति लागू की गई है।
बाबतपुर कैंपस में कक्षा 3 से 12 तक के लिए अलग-अलग हॉस्टल व वातानुकूलित शाकाहारी भोजनालय उपलब्ध हैं, जहाँ भारत के विभिन्न राज्यों व नेपाल से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
प्रेसवार्ता में चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, एवं प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ– संजय शर्मा









