चंदौली/डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पॉपुलर मेडिकल स्टोर के मालिक रोहिताश पाल की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने आज सुबह हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर की सभी दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया।
दुकान बंद करवाने के दौरान व्यापारियों और पुलिस/जिला प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। उत्पन्न स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। व्यापारियों का कहना है कि जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
ब्यूरोचीफ – संजय शर्मा









