Search
Close this search box.

सोनभद्र: उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का किया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण की प्रगति का जायजा लेने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने आज लोढ़ी एवं कम्हारी बूथों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित बीएलओ से अब तक वितरित गणना प्रपत्रों की संख्या और प्राप्त प्रपत्रों के संकलन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम एवं बूथ स्तर पर तैनात सभी कर्मचारी—अध्यापक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं कोटेदार—इस अभियान में बीएलओ की पूर्ण सहायता करें तथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर ही गणना प्रपत्र भरवाने एवं एकत्र करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि कार्य समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से पूरा हो। उन्होंने विशेष रूप से कोटेदारों को भी अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।

ब्यूरोचीफ – जूही खान

Leave a Comment

और पढ़ें